नगरसेवक दत्ता साने की मौत पर संदेह; उठी जांच की मांग

0

पिंपरी। कोरोना संक्रमित राष्ट्रवादी नगरसेवक दत्ता काका साने की मृत्यू पर संदेह की उंगली उठने लगी है। उनकी तबियत में सुधार हो रहा था, 3 जून को उन्होंने अपने परिजनों, पत्रकारों, करीबियों से बातचीत की थी। फिर अचानक रात 1 से 3 के बीच उनकों हॉर्टअटैक कैसे आया? यह बात लोगों को अविश्वसनीय लग रही है। इस पूरे मामले की जांच की मांग उठने लगी है।

साने आदित्य बिरला हॉस्पिटल में 25 जून को भर्ती हुए थे। तब से लेकर उनकी मृत्यू की रात तक मेडिकल उपचार, हिस्ट्री रिपोर्ट की जांच होनी चाहिए। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जाए ताकि सच्चाई बाहर आ सके। इसकी मांग दिघी के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष वालके ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है। उन्होंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपेे को पत्र भी भेजा है।

मनपा में मास्क, पीपीई किट, साबुन, सेनेटाइजर आदि की खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की बात को जनता के सामने उजागर करने वाले थे। शहर के बडे नेता उनसे द्धेष, रंजिश रखते थे। मनपा से संबंधित कई भ्रष्टाचार के प्रकरण की जांच अंतिम चरण में लाए थे। जिसके कारण सबकी नजर में चुभ रहे थे। भ्रष्ट लोग उनके शत्रु बनते जा रहे थे। अपने दामन में लगने वाले भ्रष्टाचार के दाग को बचाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते है। काका को कोरोना संक्रमण हुआ था इसकी जांच किस लैब में हुआ? इसकी भी जांच जरुरी है, यह भी वालके ने कहा है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता संजय गायखे ने भी दत्ता साने की मौत को संदिग्ध बताकर इसकी जांच की मांग की है।

You might also like
Leave a comment