Swargate Pune Crime News | मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह को स्वारगेट पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 लाख का माल जब्त (Video)

Swargate Police Station

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Swargate Pune Crime News | स्वारगेट एसटी स्टैंड व पीएमपीएमएल बस स्टैंड परिसर में भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए नागरिकों के मोबाइल चोरी करने की घटनाएं बढ़ गई है. मोबाइल चोरी के मामले की जांच करते हुए स्वारगेट पुलिस ने इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों से पुलिस ने 120 मोबाइल व तीन लैपटॉप सहित कुल 13 लाख रुपए का माल जब्त किया है. (Swargate Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने इमरान ताज शेख (उम्र -31, नि. अशरफ नगर, कोंढवा) और ऊसामा शफिक शेख (उम्र- 22, नि. सय्यद नगर, हडपसर, मूल नि. कुंभार पिंपलगांव, घनसावंगी, जि. जालना), आबिद मुकीम पटेल (उम्र-23, नि. मालाड मालवणी, मुंबई), अख्तर अली रबियल खान (उम्र-34, नि.मालाड वेस्ट, मुंबई) के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इनमें और तीन आरोपी के शामिल होने की जानकारी सामने आई है. आरोपी इमरान पर इससे पूर्व विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 10 मामले दर्ज है.

स्वारगेट पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की जांच के दौरान पुलिस परिसर के सीसीटीवी व तकनीकी विश्लेषण के जरिए मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश करने के लिए सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल हर्षल शिंदे, फिरोज शेख व सुजय पवार को जानकारी मिली कि, स्वारगेट बस स्टैंड में एक संदिग्ध घूम रहा है. इसके आधार पर टीम ने इमरान शेख को जाल बिछाकर हिरासत में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने 100 से 150 मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की. साथ ही चोरी की मोबाइल ऊसामा शेख को बेचने की बात बताई.

पुलिस ने ऊसामा शेख को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. उसने बताया कि खरीदे गए मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालकर उस मोबाइल को आगे मुंबई के एजेंट आबिद व अख्तर को बेचा है. टीम ने मुंबई जाकर एजेंट आबिद व अख्तर को हिरासत में लिया. आरोपियों से 12 लाख का 120 मोबाइल, एक लाख रुपए कीमत का तीन लैपटॉप, सॉफ्टवेयर डालने का तीन डिवाइस सहित कुल 13 लाख का माल जब्त किया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अशोक येवले कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी वग्यानी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप फुलपगारे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) गीता बागवडे, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत संदे, पुलिस उपनिरीक्षक अशोक येवले, पुलिस कांस्टेबल हर्षल शिंदे, फिरोज शेख, सुजय पवार, संदीप घुले, दीपक खेंदाड, अनिस शेख, शिवा गायकवाड, रमेश चव्हाण, प्रवीण गोडसे की टीम ने की.

Baramati Firing Case | बारामती फायरिंग प्रकरण: जख्मी हुए रणजीत निंबालकर की उपचार के दौरान मौत, सोमेश्वर कारखाने के पूर्व अध्यक्ष के बेटे ने की थी फायरिंग