Swargate Pune Hit & Run Case | पुणे में फिर हिट एंड रन का मामला! तेज गति से जा रही वाहन की टक्कर में CA युवक की मौत; स्वारगेट परिसर की चौंकाने वाली घटना
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Swargate Pune Hit & Run Case | पुणे में पोर्श कार हादसे के बाद शहर में हिट एंड रन की घटनाएं बढ़ गई है. बोपोडी में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारकर बाइक में सवार दो पुलिस कर्मचारी को कुचल दिया था. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गए. यह घटना ताजी ही है कि अब स्वारगेट परिसर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में CA युवक के गंभीर रुप से जख्मी होने के बाद मौत हो गई. यह घटना मंगलवार 9 जुलाई की सुबह साढ़े 11 बजे स्वारगेट चौक के सारसबाग की तरफ जाने वाली अंडर ग्राउंड रोड पर हुई. (Swargate Pune Hit & Run Case)
मृत युवक का नाम सागर सुरेश मंत्री (उम्र 34, नि. अक्षर अल्टोरियस पार्क, हडपसर) है. इसे लेकर मृतक सागर के मौसेरे भाई नयन सतिश भनसाली (उम्र-27, नि. पवले चौक, कसबा पेठ, पुणे) ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1), मोटर वाहन कानून की धारा 184, 119/177, 134(अ) के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वारगेट चौक के सारसबाग की तरफ जाने वाली अंडर ग्राउंड रोड पर यह हादसा हुआ. इसकी जानकारी मिलने पर स्वारगेट पुलिस स्टेशन और स्वारगेट ट्रैफिक विभाग की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान सागर जख्मी अवस्था में मिला. उसे तुरंत डेक्कन परिसर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार से पूर्व ही उसकी मौत होने की डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी. सागर का शव पोस्ट मार्टम के लिए ससून हॉस्पिटल भेजा गया है.
सागर मंत्री सीए थे. उनकी भवानी पेठ परिसर में ऑफिस है. वे सीए फर्म चलाते थे. हमेशा की तरह सागर हडपसर से ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. सागर के सिर में गंभीर चोट लगी थी. इस वजह से काफी खून बह गया था. उसकी बाइक किनारे पड़ी थी जिसका भारी नुकसान हुआ है. इसलिए पुलिस ने किसी अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मारने का अनुमान लगाया है. सहायक पुलिस निरीक्षक अश्विनी बावचे मामले की जांच कर रही है.