Tamhini Ghat | ताम्हिणी में पुणे के युवा पर्यटक की मौत, झील के पानी का अंदाजा नहीं लगने से हुई दुर्घटना

Tamhini-Ghat-Waterfall

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Tamhini Ghat | ताम्हिणी के मिल्की बार झील में तैरने के दौरान अंदाज नहीं लगने पर एक युवक की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की दोपहर हुई. यहीं पर पर्यटक की मौत होने की एक महीने में यह दूसरी घटना है. मृत युवक का नाम आदेश जितेंद्र पवार (उम्र-21, नि. वडगांव धायरी, पुणे मुल नि. जलगांव) है. (Tamhini Ghat)

ताम्हिणी परिसर के प्लस वैली के मिल्की बार झील में युवक की मौत होने की जानकारी मिलने पर शव को बाहर निकालने के लिए लोणावला के शिवदुर्ग संघ, माणगांव आपदा आपदा टीम, मुलशी आपदा प्रबंधन तरुण, वन विभाग, पुलिस और गिरी प्रेमी को घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

मृतक आदेश पवार नाशिक के दोस्तों के साथ ताम्हिणी परिसर में पर्यटन के लिए गया था. झील में भरपूर पानी होने के कारण तैरने में पानी का अंदाज नहीं लगने से आदेश का पानी में डूबने से मौत हो गई. गहरे खाई में शव फंसे होने के कारण बचाव कार्य कई घंटे तक जारी था. रात 11 बजे शव को पुलिस के कब्जे में देने की जानकारी बचाव टीम की ओर से दी गई.

सोशल मीडिया के रील्स को देखकर मित्र मंडली पर्यटन के ताम्हिणी परिसर में आए थे. नागरिक सोशल मीडिया पर इस तरह का रील्स देखकर पर्य़टन करने की गलती न करे. ताम्हिणी घाट और परिसर की सड़क पर फिसलन हो गई है. स्थानीय या परिसर की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के साथ जाने की अपील बचाव टीम ने की है.

बारिश शुरू होने पर कई पर्य़टक पर्यटन के लिए बाहर निकलते है. पुणे के पास के किले, झील, घाट रोड में पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है. लेकिन पर्य़टकों के अति उत्साह के कारण दुर्घटनाएं हो रही है. जून के पहले सप्ताह में कुछ पर्यटक इस झील में बारिश का आनंद उठाने के लिए गए थे. पानी का अंदाजा नहीं लगने से एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई थी. इसके बाद गुरुवार की दूसरी घटना हुई है.

Vidhan Parishad Election | विधान परिषद की एक सीट पुणे को मिले; शहर पदाधिकारियों की अजीत पवार से मांग

Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune | पुणे पोर्शे हादसे के नाबालिग लड़के को तत्काल छोड़े, हाईकोर्ट का आदेश

Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी-चिंचवड में नाबालिग लड़कों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़, तोड़फोड़ करने का बनाया रिल्स (Video)