36 रन पर सिमट गई टीम इंडिया, 88 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर

cricket
December 19, 2020

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत को दूसरी पारी में महज 36 रन पर समेट दिया। यह 88 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। वह भी उस स्वर्णिम काल में जब टीम इंडिया की पूरी दुनिया में तूती बोली जा रही है। वैसेभारतीय टीम का इससे पहले सबसे कम स्कोर 42 रन था। भारतीय टीम 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर 42 रन पर आउट हो गई थी।

टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम है। अफ्रीकी टीम दो बार 30-30 रन बनाकर आउट हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 रन पर आउट हो गई थी। 143 साल के टेस्ट इतिहास में यह 23वां मौका है जब कोई टीम 50 से कम के स्कोर पर आउट हो गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे अधिक 7 बार 50 से कम रन पर आउट हुई है। भारत दूसरी बार बतौर टीम 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड चार-चार बार 50 से कम के स्कोर पर सिमट चुके हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम  ने पहली पारी में 244 रन बनाए। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर ही ढेर कर दिया। इस तरह उसे 53 रन की लीड मिली। उम्मीद थी कि इस लीड के सहारे भारत मेजबान टीम को एक बड़ा लक्ष्य देगा, लेकिन मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन कर 36 रन पर ही ठिठक गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट पर 36 रन के स्कोर पर रोक दिया। मोहम्मद शमी एक रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।