टेनिस : ओसाका, सितसिपास चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में

0

बीजिंग : पुलिसनामा ऑनलाइन – ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टाफानोस सितसिपास ने यहां जारी चीन ओपन में मौजूदा विजेता जॉर्जिया के निकोलोज बासिलशविलि को मात दे क्र्वाटर फाइनल में जगह बना ली है। सितसिपास ने तीन सेटों तक चले इस मुकाबले को 4-6, 6-3, 6-2 से अपने नाम किया।

क्वार्टर फाइनल में इस युवा खिलाड़ी का सामना अमेरिका के जॉन इश्नेर से होगा। जिन्होंने ब्रिटेन के डेनियल ईवांस को दो घंटे 7-6 (3), 7-5 से मात दी।

वहीं दूसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कनाडा के फेलिक्स एयुगेर अलियासिमे को 6-3, 6-1 से मात दे क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा। क्वेरी ने अर्जेटीना के डिएगो श्वार्टजमन को 7-6 (2), 6-7 (6), 6-3 से हराया।

महिला वर्ग में मौजूदा विजेता चेक गणराज्य की कैरोलिना वोज्नियाकी ने केटरिना सिनियाकोवा को 7-5, 6-4 से हराया। वोज्नियाकी के सामने अंतिम-8 में रूस की डारिया कासाटकिना होंगी जिन्होंने हमवतन इकोतेरिना एल्क्जेंड्रोवा को 6-4, 6-3 से हराया।

वहीं वर्ल्ड नंबर-4 जापान की नाओमी ओसाका ने वुहान ओपन की उप-विजेता एलिसन रिस्के को 6-4, 6-0 से हराते हुए अंतिम-8 में प्रवेश किया। ओसाका अगले दौर में अमेरिकी ओपन विजेता बियांका आंद्रेस्कु से भिड़ेंगी। कनाडा की इस खिलाड़ी ने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-1, 6-3 से मात दी है।

You might also like
Leave a comment