बढ़ता जा रहा टिड्डियों का आतंक, इन फसलों को होगा भरी नुकसान

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – टिड्डियों के दल (locust) ने भारत के सामने कई मुश्किलें खड़ी कर दी है। भारत में पिछले 26 साल में टिड्डियों का ये सबसे खतरनाक हमला है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में आतंक मचाने के बाद टिड्डियों का दल एक बार फिर उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंच गया और यह अब महाराष्ट्र के रामटेक शहर की ओर भी बढ़ सकता है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार राजस्थान के 21 जिले, मध्य प्रदेश के 18 जिले, गुजरात के दो जिले और पंजाब के एक जिले में अब तक टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए कदम उठाये गये हैं।हर बार टिड्डी दाल से बचते पंजाब में भी टिड्डियों के हमले की आशंका है।

टिड्डियों के हमले को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश में दमकल वाहनों को पहले से ही तैयार कर लिया गया है। कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही वाहनों पर डीजे और दूसरे यंत्रों को लगाकर शोर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शोर शराबे से टिड्डिया भाग रही है।

इनसे हो रहे नुकसान की बात करे तो ये 35 हजार लोग, 20 ऊंट, 10 हाथी के बराबर फसल चट कर सकता है।टिड्डियों के हमले से गन्ने, आम, सरसों, अरंडी, सौंफ, जीरा, कपास, आलू, गेहूं, रतनजोत जैसी फसलों को ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।

You might also like
Leave a comment