वजन कम करने की गोली खाने के बाद ठाणे की युवती की मौत 

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – वजन कम करने की गोली खाने के कुछ घंटे के बाद ही ठाणे में एक युवती की मौत हो गई. मृतक लड़की का नाम मेघना देवगड़कर (22 ) है।  पेशे से डांसर मेघना जिम ट्रेनर के रूप में भी काम करती थी. वजन कम करने के लिए जिन गोलियों के लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ है वही गोली मेघना ने खाई थी. एक न्यूज़ पेपर ने यह खबर दी है.

गोली खाने के कितने घंटे के बाद मौत हुई 

जिम में वर्कआउट के लिए निकलने से पहले मेघना ने गोली खाई थी. पहले से वह ट्रेनर के रूप में काम करती थी. गोली लेने के बाद उसे उलटी होने लगी. वह पहले घर के पास के डॉक्टर के पास गई. यहां से लाइफ स्टाइल हॉस्पिटल और फिर उसे साइन हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां उसे आईसीयू में एडमिट किया गया. लेकिन उसे हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.

गोली लेने से उसके शरीर में क्या बदलाव हुआ 

प्रतिबंधित गोली लेने के बाद मेघना को हाथ और पैर में परेशानी होने लगी. उसके शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ गया. ब्लड प्रेसर और हार्ट पर दवाब बढ़ गया. हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. इस मामले में नौपाडा पुलिस स्टेशन में दुर्घटना का केस दर्ज किया गया है. मेघना को प्रतिबंधित दवा कहा से मिली इसकी जांच चल रही है.
You might also like
Leave a comment