दिल्ली में मोबाईल स्नैचिंग का अजीबो-गरीब मामला : पहले छिना, फिर लौटाया उसके बाद जो हुआ आप ही पढ़े

0

पुलिसनामा ऑनलाईन – हाल ही में दिल्ली का एक अजीबो-गरीब मोबाईल स्नैचिंग का मामला सामना है. इस केस में पहले कुछ बदमाश एक महिला के पास से मोबाईल छीन कर ले जाते हैं, और जब हत्थे चढ़ते हैं तो मोबाईल लौटा देते हैं. अब बात यहाँ चौकाने वाली यह है कि जो मोबाईल ये लौटते हैं वो दूसरा ही निकलता है. अर्थात लड़की के पास से ये बदमाश ब्लैक कलर का मोबाइल छिनकर बाइक पर छू हो जाते हैं. तभी एक कार वाला बाइक का पीछा करके इनको दबोच लेता है. पकड़ाने के बाद ये बदमाश जो मोबाइल लौटते हैं वो सफेद कलर का होता है. इतना ही नही उस मोबाइल में सिमकार्ड नहीं  था और वह एरोप्लेन मोड में था.

हालाँकि इस पूरी घटना को वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने कैमरें में कैद कर लिया है. इसलिए हो सकता है कि इस वीडियो के माध्यम से पीड़ित महिला को उसका मोबाइल मिल जाए.

30 वर्षीय पीड़ित महिला एचआर मैनेजर झंडेवालान के एक फर्म में काम करती है और बुराड़ी में रहती है. यह घटना उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई है. यह वारदात मुखर्जी नगर के कोरोनेशन पार्क के पास हुई थी, जब पीड़िता ई-रिक्शा में किंग्सवे कैंप की ओर जा रही थी.

उक्त मामले पर प्रतिक्रियां व्यक्त करते हुए उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर विजयंता आर्या ने कहा कि, उक्त वीडियो की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. साथ ही पीडिता का मोबाइल मिलते ही उसे लौटा दिया जाएगा.

You might also like
Leave a comment