देश की पहली Bullet Train होगी ऐसी – VIDEO

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की पहली बुलेट ट्रेन की घोषणा करते ही विपक्ष ने उनपर सीधा हमला बोला था। बुलेट ट्रेन को लेकर देश में तमाम तरह-तरह के बातें भी बने। लेकिन, इन सब के बावजूद आज बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम चल रहा है। बता दें कि बुलेट ट्रेन मोदी सरकार के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। देश की पहली बुलेट ट्रेन में कई तरह के खास सुविधाएं मौजूद रहेंगे।

बुलेट ट्रेन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं –
– इस 320 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली इस ट्रेन में फोल्डेबल बेड्स और अलग-अलग इस्तेमाल के लिए अलग कमरे होंगे।
– देश की बुलेट ट्रेन में सफर करने के लिए एसी फर्स्ट क्लास के मुकाबले 1.5 गुना ज्यादा किराया देना पड़ेगा।
– देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इस बुलेट ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं पर खास ख्याल रखा गया है।

– बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच कुल 508.17 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
– इसमें 155.76 किमी महाराष्ट्र, 384.04 किमी गुजरात और 4.3 किमी दादर और नागर हवेली से गुजरेगी।
– अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रूप में 12 स्टेशन अहमदाबाद, आनंद, साबरमती, भरुच, सूरत, बिलीमोरा, वडोदरा, बोइसर, विरार, वापी, थाणे और मुंबई होंगे।
– पहली बुलेट ट्रेन 2022-23 के बीच चलेगी।
– ये बुलेट ट्रेन अंडर-सी रेल टनल यानी संमुद्र के अंदर बने एक रेल सुरंग में भी चलेगी।

You might also like
Leave a comment