FB पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में कुरान बाँटने का फैसला वापस लिया

 बढ़ते हंगामे को देखते हुए कोर्ट ने फैसला बदला, अब 7 हजार रुपये के बेल बांड पर जमानत दी गई

0

पुलिसनामा ऑनलाईन – फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने की सजा के रूप में कुरान बांटने की अजीबो-गरीब शर्त को बुधवार को वापिस ले लिया गया है. इस तरह की सजा सुनाए जाने के बाद से मामले ने ऐसा तूल पकड़ा था कि इसके विरोध में कुछ धार्मिक संगठन सड़कों पर उतर आए थे. इसलिए मामले की गम्भीरता को देखते हुए, कोर्ट ने कुरान बांटने की शर्त को वापस ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार अब 7 हजार रुपये के बेल बांड और अन्य शर्तों के आधार पर ऋचा को जमानत दे दी गई है. जांच अधिकारी द्वारा अपील करने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.

हमें न्याय मिला’ ; पहले कोर्ट के फैसले को मानने से किया था इंकार

कोर्ट के इस फैसले को अब जाकर ऋचा भारती ने न्याय संगत बताया है. ऋचा पटेल ने कहा कि पुलिस ने बगैर जांच किए मुझ पर आरोप लगाया था. जबकि मेरी पोस्ट ऑपत्तिजनक नहीं थी. उसने बताया कि यह पोस्ट रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर थी. हालांकि ऋचा ने आशंका जताई कि कोर्ट के इस फैसले के बाद मेरे परिवार पर खतरा बढ़ सकता है.

क्या है मामला

बता दें कि छात्रा ऋचा भारती को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में रांची (झारखंड) की एक कोर्ट ने 5 कुरान बांटने का आदेश दिया था. ऋचा भारती नाम की लड़की ने कुछ दिन पहले मोब लीचिंग मुद्दे पर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया था. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी इस फैसले पर नाराज़गी जताई थी.

You might also like
Leave a comment