सकते में महकमा…मुंबई में 12 और पॉजिटिव, महाराष्ट्र में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1600 से भी ज्यादा पहुंची

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – मुंबई के ओशिवाड़ा पुलिस स्टेशन के 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक मुंबई में 762 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि महाराष्ट्र में अब तक 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस से 16 पुलिसवालों की मौत हो गई है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो कुल 686 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जो कि अब तक का एक सप्ताह का सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में 290 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 41 पुलिस अधिकारी और 237 पुलिस कर्मचारी हैं। आंकड़े के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में पूरे राज्य में 686 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जबकि इस दौरान 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।

मदद लगातार जारी है :  मुम्बई पुलिस के प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें पीपीई किट, फेस शील्ड, मास्क, सेनिटाइजर और इम्युनिटी बढ़ाने की गोलियां दी जा रही है। 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को घर पर रहने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
फडणवीस के आरोप : पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर पुलिसकर्मियों की सही से देखभाल न करने और सुरक्षा मुहैया न कराने का आरोप लगाया है। फडणवीस ने कहा कि ठाकरे सरकार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है।

You might also like
Leave a comment