12 दिनों बाद पटरी पर लौट रहा जम्मू-कश्मीर का जन-जीवन; फिर से टेलीफोन व इंटरनेट सेवाएँ सुचारू    

0

पुलिसनामा ऑनलाइन –  भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रदद् कर दिए जाने के बाद से अब घाटी का जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौंट रहा है. नागरिकों की सुविधा के लिए वहां लागू किए गए सुरक्षा नियमों में भी ढील देनी शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही लगभग 12 दिनों बाद जम्मू-कश्मीर की टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सभी पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील देने की घोषणा की है.

लोगों ने ली राहत की साँस

इस निर्णय के बाद से वहां के लोगों ने थोड़ी राहत की साँस ली है. क्योंकि लगभग 1 हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है, तब से यहाँ संचार की सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया था. इस वजह से यहाँ के लोगों का अपने सगे-संबन्धियो से संपर्क नहीं हो पा रहा था. हालांकि दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का मुख्य उद्देश्य यहाँ पर किसी भी अवांछित गतिविधियों को होने से रोकना था.

सभी स्कूल जल्द खुलेंगे

मुख्य सचिव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह तक जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल पहले की तरह सुचारू हो सकेंगे. लेकिन यह प्रक्रियां क्षेत्रवार तरीके की जाएगी.

सरकारी दफ्तर में कामकाज शुरू

सरकार की इस घोषणा के बाद से शुक्रवार को सरकारी दफ्तर भी खुले रहें. यहाँ कर्मचारियों की उपस्थिति भी अपेक्षाकृत अच्छी थी.

इसके आलावा जम्मू कश्मीर के 22 में से 12 जिलों में कामकाज सामान्य रूप से सुचारू है. लेकिन अभी भी 5 जिलों में सिर्फ रात  के लिए कुछ पाबंदियां प्रभावशील रहेंगी, क्योंकि इन जिलों को काफी संवेनशील माना जाता है.

You might also like
Leave a comment