सबसे अधिक हैक होने वाले पासवर्ड की सूची जारी, जाने और अब अपना पासवर्ड सुरक्षित करें 

0
मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – टेक्नोलॉजी के इस युग में ऑनलाइन अकाउंट नहीं रखने वाले लोग मिलना मुश्किल है । ऑनलाइन अकाउंट शुरू करने के लिए यूजर्स यूजरनेम और पासवर्ड की जरुरी होता है।  लेकिन कई यूजर्स के लिए अपने अकाउंट का पासवर्ड याद रखना कभी लाभ काफी मुश्किल होता है।  इस परेशानी से बचने के लिए अधिकतर यूजर्स विभिन्न अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड रखते हैं । पासवर्ड याद रहे इसलिए यूजर्स आसान पासवर्ड का चुनाव करते हैं जिस पासवर्ड को हैकर्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं ।

यूके के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने हाल ही में एक आकड़ा जारी किया है ।  दुनिया भर में सबसे अधिक कॉमन पासवर्ड ‘123456’ है जो आसानी से हैकर्स हैक कर सकते हैं ।  दूसरे नंबर पर ‘123456789’ पासवर्ड होता है ।  जबकि ‘qwerty’, ‘1111111’ और ‘password’ भी असुरक्षित पासवर्ड की सूची अग्रिम पंक्ति में आती है ।  ‘123456’ पासवर्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 2 करोड़ 30 लाख से अधिक है जो अन्य पासवर्ड की तुलना में काफी आगे है ।

इसके अलावा पासवर्ड में जो नाम सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है उनमें ‘Ashley’, ‘Michael’, ‘Daniel’, ‘Jessica’ और ‘Charlie’ सबसे अधिक कॉमन है ।  हैकर्स ये पासवर्ड बिना किसी दिक्कत के हैक कर सकते हैं ।  कुछ यूजर्स फुटबॉल टीम, बैडमिंटन और सुपरमैन जैसे सुपरहीरो और पोकोमैन जैसा कार्टून कैरेक्टर अपने पासवर्ड के रूप में चुनते हैं ।

अगर आप इनलोगों में से है और इस तरह के पासवर्ड से अपने अकाउंट को सुरक्षित समझते हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है ।  एनसीएससी के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. इयान लेवी की जानकारी के मुताबिक, ” जो लोग सबसे कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं वो हैकिंग के लिए खुद से आसान शिकार बनते हैं । ”

हैक हो चुके अकाउंट के डेटाबेस की देखरेख के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्राय हंट का कहना है कि, ” ऑनलाइन सिक्योरिटी उपाय यानी सही पासवर्ड का चुनाव है । “

You might also like
Leave a comment