राहत की बात…लॉकडाउन में आसान शर्तों पर गोल्ड लोन, जानें क्या है SBI का ‘यह’ विशेष ऑफर

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय स्टेट बैंक ने पर्सनल गोल्ड लोन ऑफर पेश किया है। इसके तहत 20 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति एसबीआई से पर्सनल गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। व्यक्ति एकल या संयुक्त आधार पर आवेदन कर सकते हैं और उनके पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए। लोन के लिए आय का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है।

ब्याज दर : बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 15 मई 2019 से 15 जुलाई 2020 तक बैंक का एक साल का एमसीएलआर 7.25% है। इसका मतलब है कि एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन योजना के लिए ब्याज दर 7.75% है। प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 0.50% और न्यूनतम 500 रुपए (दोनों पर लागू जीएसटी) लगेगा।

20 लाख रुपए तक का लोन : अधिकतम 20 लाख रुपए के लिए लोन लिया जा सकता है। लोन की न्यूनतम राशि 20,000 रुपए है। SBI के पास विभिन्न योजनाओं के लिए अलग-अलग भुगतान अवधि है। गोल्ड लोन के मूलधन और ब्याज की अदायगी डिस्बर्समेंट के महीने से शुरू होगी। SBI गोल्ड और लिक्विड गोल्ड लोन दोनों की अधिकतम रिपेमेंट 36 महीने है, जबकि SBI बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन की अवधि 12 महीने है।

ऐसे करें अप्लाई
लोन को मंजूर करने और राशि का वितरण करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
दो फोटो के साथ दो प्रतियों में गोल्ड लोन के लिए आवेदन फॉर्म।
पते के प्रमाण के साथ पहचान का प्रमाण।
निरक्षर कर्जदारों के मामले में गवाह पत्र।

You might also like
Leave a comment