यहां का मेयर दोस्तों के साथ पी रहा था दारू, पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो मरने का नाटक कर ताबूत में लेट गया

0

लीमा : समाचार ऑनलाइन – टीमलैटिन अमेरिकी देश पेरू भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस बीच, वहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। वहां के एक छोटे से कस्बे के मेयर जेमिए रोलांडो कोरोना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करके दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस जब उन्हें अरेस्ट करने आई, तो उन्हें एक खुले हुए ताबूत में पाया। मेयर ने मास्क पहन रखा था। पुलिसकर्मियों ने उनकी एक तस्वीर खींच ली। पुलिस ने बताया कि रोलांडो दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है।

जब मेयर को अरेस्ट किया गया तब वह शराब के नशे में थे। इसके पहले भी रोलांडो पर कोरोना वायरस को हल्के में लेने और कस्बे के अंदर सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखने का पहले आरोप लग चुका है। अब स्थानीय लोग रोलांडो को लेकर गुस्से में हैं और उनका कहना है कि मेयर लॉकडाउन शुरू होने के 66 दिनों में केवल 8 दिन ही शहर में रहे हैं। कस्बे में सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम नहीं उठाए। इस बीच पेरू में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले एक लाख को पार कर 104,020 पर पहुंच गए हैं और मृतकों की संख्या 3,024 है। इस बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है, जबकि 3 लाख 29 हजार 762 लोगों की मौत हो चुकी है।

You might also like
Leave a comment