पिंपरी में खड़ा होगा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मारक

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों, उनके कार्यों के प्रचार- प्रसार के लिए पिंपरी चिंचवड़ शहर में महात्मा गांधी का स्मारक स्थापित किया जाएगा। आदित्य बिड़ला समूह इस स्मारक की संपूर्ण निर्माण लागत और रखरखाव लागत की जिम्मेदारी उठाएगा। मनपा की ओर से इस स्मारक के लिए बिरला ग्रुप को दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, भूमि और स्मारक का कब्जा मनपा के पास रहेगा। बुधवार  को स्थायी समिति की बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में पर्यटन और नौकरी- कारोबार के सिलसिले में दूसरे शहरों, राज्यों व देशों से काफी लोग आते हैं। शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कामों व विचारों के प्रचार और प्रसार के लिए शहर में महात्मा गांधी का स्मारक आवश्यक है। इस आशय का एक खत आदित्य बिर्ला ग्रुप की निदेशक राजश्री बिर्ला ने मनपा को 12 दिसंबर 2018 को भेजा था। इसमें मनपा से स्मारक के लिए कम से कम दो एकड़ जमीन की मांग की गई है। स्मारक का निर्माणकार्य से लेकर उसकी देखभाल- दुरुस्ती तक का जिम्मा बिरला ग्रुप द्वारा लिया जाएगा। यह आश्वस्त करने के साथ ही इस जमीन का कोई व्यवसायी कारण से इस्तेमाल न करने की गवाही भी इस खत में दी गई है। जमीन और स्मारक का कब्जा मनपा के पास ही रहेगा। इसके अनुसार बिरला ग्रुप को पिंपरी के सिटी सर्वे क्रमांक 4694 में सुविधा क्षेत्र व महावितरण के उपकेंद्र के लिए आरक्षित 6806 वर्ग मीटर क्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा, यह जानकारी स्थायी समिति सभापति विलास मड़ेगीरी ने दी।
You might also like
Leave a comment