लॉकडाउन का मकसद पूरा हुआ…सरकार ने कहा-हमेशा के लिए नहीं हो सकता लागू

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश में कोरोना के मामले सवा लाख को पार कर चुके हैं। इस बीच नीति के टास्क फोर्स के हेड डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि ‘लॉकडाउन को हमेशा के लिए नहीं किया जा सकता है, ये जिस उद्देश्य से किया गया था, हमने उस मकसद को बहुत हद तक पा लिया है। लॉकडाउन से देश में कोरोना केस की संख्या बेतहाशा तौर पर नहीं बढ़ सकी और हमनें इस महामारी को अपने संसाधनों को सही उपयोग कर बेहतर तरीके से सामना किया है।’ सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के पहले संक्रमण 22 फीसदी की दर से बढ़ रहा था, वहीं लॉकडाउन के बाद यह गिरकर 5.5 प्रतिशत रह गया है। पूर्व में कोरोना मामलों को दोगुना होने में 3 दिन लग रहे थे वहीं अब इसकी रफ्तार 13.5 दिन हो गई है। एक वक्त तो यह 17 दिन तक पहुंच गई थी।

एक दिन में रिकार्ड मामले : बता दें कि शुक्रवार को ही देश में 6000 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं, जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के सेक्रेटरी प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि ‘वैज्ञानिकों के अनुसार अगर लॉकडाउन नहीं किया जाता तो 15.9 लाख कोरोना मरीज होते और 51 हजार की मौत होती, वहीं हमारा अनुमान है कि लॉकडाउन पीरियड में 20 लाख कोरोना मरीज हो जाते।’
5 शहरों में ही 60 प्रतिशत मामले : देश में कोरोना मरीजों की संख्या भले ही सवा लाख को पार कर गई है लेकिन कुछ इलाकों से ही मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश के पांच शहरों से ही कोरोना के अब तक 60 फीसदी मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं।

You might also like
Leave a comment