हेलिकॉप्टर से आकर सरपंच ने ली अजीबोगरीब शपथ  

February 13, 2021

संगमनेर : देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी शर्म आ जाए ऐसा शपथ ग्रहण समारोह आम्बी दुमाला के सरपंच का हुआ। गांव के नये सरपंच जालिंदर गागरे ने हेलिकॉप्टर से गांव में प्रवेश कर अजीबोगरीब शपथ ली।

संगमनेर तालुके के आम्बी दुमाला गांव में यह समारोह हुआ। पुणे के व्यवसायी जालिंदर गागरे इस गांव के नये सरपंच बने हैं। वे दोपहर में हेलिकॉप्टर से गांव में दाखिल हुए। उसके बाद 12 बैलो की बैल गाड़ी से बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गांव के सभी महिला पुरूष फेटे बांध कर इस शोभा यात्रा में शामिल हुए। बुजुर्गो ने लेजिम खेलते हुए और ढोलताशे के साथ नये सरपंच का स्वागत किया।

आम्बी दुमाला गांव के भूमिपुत्र और व्यवसायी जालिंदर गागरे की पुणे में एक कम्पनी है। वे पुणे में रहते हैं लेकिन अपने गांव से जुड़े हुए हैं। गांव से जुड़े होने के कारण ही उनके पूरे पैनल को ग्रामपंचायत में जीत मिली। सबसे बड़ी बात ये है कि सरपंच पद सर्वसामान्य के लिए रिजर्व सीट था इस वजह से वे इस गांव के सरपंच बन पाये।