प्रकाश आंबेडकर का चौंकाने वाला दावा, कहा –  वंचित बहुजन आघाड़ी को सभी 48 सीटें मिल सकती हैं 

0

मुंबई :  पोलीसनामा ऑनलाईन – वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष तथा सोलापुर व अकोला संसदीय सीट से वीबीए के उम्मीदवार प्रकाश (बालासाहेब) आंबेडकर ने दावा किया कि चुनाव प्रचार में वीबीए का प्रदर्शन जमीनी स्तर पर बेहतर रहा और इसके बल पर उसे महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें भी मिल सकती हैं। उन्होंने कहा, मैं इस बात को नकार नहीं सकता कि ईवीएम हैक हो सकती है।

बता दें कि एग्जिट पोल के परिणाम जारी होने के बाद कई नेता अपने-अपने स्तर पर बयान दे रहे हैं और अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं। ऐसे में बालासाहेब आंबेडकर के लिए भी मन के लड्डू मीठे क्यों नहीं होंगे? एक मीडिया चैनल से बातचीत में प्रकाश आंबेडकर ने यह भी कहा कि 23 मई के बाद वाले असली चुनाव परिणामों में एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना कम है। अटल बिहारी वाजपेयी के समय जिस तरह राष्ट्रपति ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाया था उसी तरह इस बार भी भाजपा को आमंत्रित किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए बहुमत साबित करना मुश्किल होगा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में गैर-भाजपा व गैर-कांग्रेसी सरकार का गठन होगा।

केसीआर या देवेगौड़ा कर सकते हैं नेतृत्व
हालांकि बालासाहेब आंबेडकर ने यह भी कहा कि यह विपक्षी दलों के लिए परीक्षा की घड़ी है। मुख्य सवाल यह है कि क्या वे एकजुट रहेंगे? अगर वे एकजुट रहेंगे तो एनडीए के लिए भारी पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेसियों में फूट पड़ने की संभावना भी जताई। उन्होंने कहा, हम धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ रहेंगे तथा के। चंद्रशेखर राव (केसीआर) या एच.डी. देवेगौड़ा नेतृत्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को 40 सीटों पर झटका लगेगा। पश्चिम बंगाल में उसकी सीटें एक अंक में रहेगी। उन्होंने एग्जिट पोल पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

You might also like
Leave a comment