फिर कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन, श्राइन बोर्ड ने शुरू की तैयारियां

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश काफी संकट में है। लेकिन इस सब के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के इच्शुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भविष्य में यात्रा शुरू करने के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसीजर तैयार कर ली है।
बता दे कि पहले सिर्फ जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने को मिलेगा उसके बाद देश के बाकी श्रद्धालुओं को। हालांकि अभी केंद्र सरकार की अनुमति के मिलनी बाकी है। मां वैष्णो देवी का मंदिर 18 मार्च से श्रद्धालुओं के लिए बंद है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन 5.0 में अधिक छूट मिल सकती है और धार्मिक स्थल को भी खोला जा सकता है। साथ ही कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने अपने अपने राज्य में 1 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने का ऐलान कर दिया है।