पूर्व उपमहापौर के पुत्र को लगाई 28 लाख की चपत

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड़ शहर के भूतपूर्व उपमहापौर एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक डब्बू उर्फ हीरानन्द आसवानी के कारोबारी पुत्र को 28 लाख रुपए की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में अमित हीरानन्द आसवानी (23) निवासी शनि मंदिर के सामने, पिंपरी कैम्प, पुणे की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने अमितकुमार सुरेशकुमार जैन निवासी अंकुर सोसाइटी, गोरेगांव वेस्ट, मुंबई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमित आसवानी का पिंपरी साई चौक में पीयूष मोबाइल कैफ़े नामक मोबाइल फोन का शोरूम है। आरोपी जैन मोबाइल फोन सप्लायर है। उसने आसवानी का विश्वास संपादित कर उनसे 27 लाख 85 हजार रुपए ऐंठ लिए। ये पैसे उसने 35 आईफोन एक्स, 7 एमआई लोटस और 30 प्रो मोबाइल फोन की सप्लाई के लिए लिए थे। मगर जैन ने न तो माल की डिलीवरी नहीं की न ही उन्हें उनके पैसे लौटाए। जब आसवानी ने पैसे मांगे तब वह लगातार टालमटोल करता रहा। खुद को ठगा पाकर आसवानी ने पिंपरी पुलिस में जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
You might also like
Leave a comment