पुलिसमित्रों की नाइट पैट्रोलिंग से बची हादसाग्रस्त की जान

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर लोग घूमने- फिरने बाहर जाते हैं। इस दौरान बढ़नेवाली चोरी और सेंधमारी की वारदातों को रोकने के लिए प्राधिकरण नागरी सुरक्षा कृति समिति के पुलिसमित्रों ने नाइट पैट्रोलिंग शुरू की है। उनके “जागते रहो” नामक सामाजिक उपक्रम से सोमवार के तड़के एक हादसाग्रस्त युवक की समय पर मदद मिल सकी और उसकी जान बच गई।
गत 18 साल से पिंपरी चिंचवड शहर में प्राधिकरण नागरी सुरक्षा कृति समिति के स्वयंसेवक पुलिस मित्र “जागते रहो” उपक्रम चला रहे हैं। इस साल इसकी शुरुआत 2 मई से की गई। इसके तहत निगडी, प्राधिकरण, आकुर्डी, चिंचवड, चिखली, यमुनानगर आदि इलाकों में रोजाना रात 11 से तड़के 4 बजे तक पुलिसमित्रों द्वारा गश्त लगाई जा रही है।
आज तड़के दो बजे के करीब स्वयंसेवकों की एक टीम प्राधिकरण सेक्टर 26 में स्वामी विवेकानंद चौक में गश्त लगा रही थी। तब इस चौक में महेश कासार निवासी सुखवानी कॉम्प्लेक्स, आकुर्डी, पुणे नामक दोपहिया सवार युवक हादसे का शिकार होकर घायलावस्था में गिरा नजर आया। उसे देखकर पुलिसमित्र तेजस सापरिया, अमोल कानु, बाबासाहेब घाली, विजय मुनोत, अमित डांगे ने उसे तत्काल प्रथमोपचार दिया। भक्ति- शक्ति चौक के ऑटोचालक विशाल गायकवाड भी तुरंत वहां पहुंचे और घायल युवक को निगडी प्राधिकरण स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यही नहीं उसके साथ काम करने वाले उसके साथियों को फोन कर इस हादसे की जानकारी दी।
You might also like
Leave a comment