लॉकडाउन में टलती जा रही थी शादी, मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक के साथ गांव वालों ने ‘यह’ किया

छपरा. ऑनलाइन टीम – लॉकडाउन के चलते कई शादियां टली, तो कई बिना गाजे-बाजे के ही संपन्न हो गईं। बिहार के छपरा में ऐसे ही एक शादी टल गई थी, युवक दुल्हा बनने को आतुर था। एक दिन मंगेतर से मिलने वह उसके घर पहुंच गया। उसकी ये हरकत लड़की के घरवालों को और उनके आस-पड़ोस के लोगों को पसंद नहीं आई, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि युवक को याद रहे।

यह है घटना : घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सूरतपुर की है। राजेश्वर राय के बेटे सौरभ प्रकाश की शादी गौरा ओपी क्षेत्र के सुरेश राय की बेटी आरती के साथ तय हुई थी। शादी के लिए अप्रैल में मुहूर्त तय करने की चर्चा दोनों पक्षों के बीच हुई थी। इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तारीख तय नहीं हो पाई। दूसरी ओर लड़का और लड़की आपस में फोन पर बात करने लगे। लगातार लॉकडाउन बढ़ने से शादी की तारीख भी बढ़ती रही।

इसी बीच सौरभ अपनी होने वाली पत्नी आरती से मिलने उसके गांव पहुंच गया। लोगों ने नाराजगी जताई, तो युवक ने शादी तय होने की बात कहकर चुप करा दिया। बाद में ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया और शादी के लिए अपनी सहमति दे दी। मंदिर में हुई शादी : सहमति के अनुसार, दोनों की शादी गौरा थाना पुलिस की उपस्थिति में मंदिर में सम्पन्न कराई गई।