बदल जाएगा भारत में पढ़ाई का तरीका, जल्द आएगी नई शिक्षा निति

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति का तैयार की गई है, संसद से मंजूरी मिलते ही नई शिक्षा नीति देश में लागू कर दिया जाएगा।

निशंक ने कहा कि हमने ऑनलाइन शिक्षा को काफी मजबूत बनाया है और स्वंयप्रभा चैनल दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षा प्लेटफार्म बन गया है। लेकिन इसके बाद भी दूर दराज इलाके में रहने वाले छात्रों को नेट की और मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। हम उन्हें दूरदर्शन से टीवी के माध्यम से जोड़ रहे हैं। रेडियो के माध्यम से भी उन्हें शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।

आगे निशंक ने कहा कि इस निति को बनाने में करोड़ों लोग शामिल हुए है। गांव पंचायत, शिक्षाविदों, राजनेताओं, वैज्ञानिकों, छात्र और अभिभावकों से भी राय ली गई है।

You might also like
Leave a comment