मौलाना के इस कोरोना ज्ञान से दुनिया हैरान, कहा- महिलाओं के कम कपड़े पहनने से फैला वायरस

0

इस्लामाबाद. पोलिसनामा ऑनलाइन – पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील ने कोरोना फैलने की ऐसी वजह बता दी, जिससे दुनिया हैरान रह गई है। उन्होंने कहा कि यह महामारी मानवता पर इसलिए खतरा पैदा हो गई है, क्योंकि महिलाएं बहुत से गलत काम कर रही हैं। उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में की और उन्होंने भी मौलाना को नहीं टोका। जिस कार्यक्रम में मौलाना यह बात कह रहे थे वह टीवी पर लाइव हो रहा था। अब पाकिस्तान में भी महिला उनके विरोध में खड़ी हो गई है। मौलाना के इस बयान के बाद पाक की सिविल सोसाइटी, मानवाधिकार व नारी संगठनों ने उनकी कड़ी निंदा की है। हालांकि मौलाना का समर्थन करने वाले भी कम नहीं हैं।

कहा-जुबान फिसल गई थी: मौलाना तारिक जमील के धार्मिक उपदेशों को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी सुना जाता है। पाकिस्तान में उन्हें धर्मगुरुओं में ऊंचा स्थान हासिल है। मौलाना जमील ने कहा कि अगर ‘राष्ट्र में झूठ बोला जा रहा है, बेईमानियां की जा रही हैं, जहां लड़कियां नाच रही हों और कम कपड़े पहनती हों, उस पर कोरोना जैसी विपत्ति आनी ही है। उन्होंने विशेष रूप में मीडिया पर देश में झूठ फैलाने का आरोप लगाया। बाद में मीडियाकर्मियों की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि वह मीडिया से माफी मांगते हैं, उनकी जुबान फिसल गई थी। लेकिन, महिलाओं पर टिप्पणी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

फंड जुटाने के लिए आयोजित हुआ था कार्यक्रम : मौलाना तारिक जमील, पीएम इमरान खान के साथ उसी कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसे फंड जुटाने के मकसद से आयोजित किया गया था। अहसास टेलीथॉन फंडरेजिंग इवेंट में तारीक बोलते रहे और इमरान बस उन्हें देखते रहे। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने महिलाओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने की वजह से मौलाना की खिंचाई की है।बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के बाद से महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के केस में तेजी से इजाफा हुआ है। अब तक देश में महामारी के 11,940 केस हैं और 253 लोगों की मौत हो गई है।

You might also like
Leave a comment