दिल के अंदर होता है छोटा सा दिमाग, वैज्ञानिकों ने बनाया 3डी नक्शा
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वैज्ञानिको ने दिल का 3डी नक्शा बनाया है जिससे प्रमणित हुआ है कि दिल के अंदर उसका अपना एक छोटा सा दिमाग होता है। ये सिर्फ दिल के लिए काम करता है। इसे इंटरकार्डियक नर्वस सिस्टम कहते है। यह दिल का बिग बॉस होता है। यह जो कहता है वही दिल करता है। यह दिल के अंदर संचार व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद करता है। यह नर्वस सिस्टम दिल को फिट रखता है ताकि वह सही से काम कर सके. कब कितना ब्लड सप्लाई करना है यह सब दिल को बताता है। इसी दिमाग की वजह से दिल कई बीमारियों से बचा रहता हैं.
फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट जेम्स शोबर और उनकी टीम ने चूहों के दिल का अध्ययन किया। इसके बाद दिल की नाइफ इज स्कैनिंग माइक्रोस्कोपी से दिल की तस्वीर ली है।
इन तस्वीरों की मदद से दिल थ्रीडी मैप बनाया। इस थ्रीडी मैप में दिल के सभी हिस्से साफ साफ नज़र आ रहे है। हर एक नसे और अंग. यही पर दिखता है पीले रंग में दिल का दिमाग। जेम्स शोबर कहते है कि इस नक़्शे की बदौलत हम यह पता कर पाएंगे कि दिल की बीमारियां किस हिस्से को कितना प्रभावित करती है. हम उनका उसी हिसाब से इलाज कर पाएंगे।