इसलिए मैं  कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस के लोगों को भाजपा में ले रहा हूं : देवेंद्र फड़णवीस 

0
मुंबई : समाचार ऑनलाईन – भर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भाजपा में बड़ी संख्या में इनकमिंग जारी है।  लोकसभा चुनाव के वक़्त भाजपा ने विरोधी दलों के कई नेताओं को भाजपा में प्रवेश दिया था ।   इस वजह से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोधी दलों दवारा जोरदार टिपण्णी की जा रही है। जबकि बाहर से आये नेताओं, कार्यकर्ताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं, कार्यकर्ताओं के नाराज होने की चर्चा है।.
भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी की रविवार को मुंबई में बैठक हुई ।  इस बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी में इनकमिंग को लेकर बयान दिया। मुख़्यमंत्री ने कहा, दूसरी पार्टियों में कई अच्छे नेता है । ऐसे नेताओं को हम पार्टी में ले रहे है ।   ऐसे में कोई भी इसे गलत रूप में नहीं ले।
 भाजपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है  
मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है भाजपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. बल्कि पब्लिक अनलिमिटेड पार्टी है ।   ऐसे  अच्छे नेताओं को हम पार्टी में शामिल कर रहे है. जो भाजपा में आ गए वह भाजपा के हो गए. नहीं तो राजनीति से हमेशा के लिए दूर हो गए।
 
15 फीसदी लोग हम दूसरी पार्टियों से ले रहे है  
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आने की इच्छा रखने वाले नेताओं को पार्टी में शामिल होना होगा। मतलब मैं थोड़ा जांच करूंगा। 15 फीसदी लोग हम दूसरी पार्टियों से ले रहे है। ऐसे में पार्टी के लोगों को डिस्टर्ब होने की जरुरत नहीं है ।
फडणवीस ने कहा, किसी भी नेता को उम्मीदवारी देते वक़्त मापदंड तय किये गए है।  निर्वाचन क्षेत्र के सर्वे के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। उम्मीदवारी पाने के कोई भी सीनियर नेता आवेदन नहीं दे। निवेदन देने से यहां उम्मीदवारी नहीं मिलती है ।  जो योग्य है उसे टिकट देते है।
You might also like
Leave a comment