आज से बदल गई ये 5 जरुरी चीजें, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच कुछ जगह आपको लाभ मिल सकता है तो कही नुकसान भी हो सकता है। एसबीआई के लाखो खाताधारकों को जहां ईएमआई का बोझ कम होगा। आइये आपको बताते है आज से क्या बदलाव हो रहा है.

1. बचत खाते में जमा पर मिलेगा ब्याज
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक मंगलवार को बचत खाते पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक ने एक लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक ब्याज दर 5. 5% से बढाकर 7% सालाना कर दिया है। नई दर आज से लागू होगी।

2. EMI का बोझ कम होगा
एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फण्ड बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 25 आधार अंक यानी 0. 25% की कटौती की है। इसके बाद एक साल का एमसीएलआर घटकर 7% हो गया. नई दर आज से लागू होगी। अगर किसी ग्राहक ने एसबीआई से 30 साल के लिए 25 लाख का लोन लिया है तो एमसीएलआर में कटौती से हर महीने 421 रुपए कम EMI देनी होगी।

3. शराब पर 70% टैक्स हटा, वैट बढ़कर 25% हुआ
दिल्ली में शराब पर लगाया गया 70% स्पेशल कोरोना फीस हटा लिया गया है। लेकिन वैट बढ़कर 20% से 25% हो गया है. नई कीमत आज से लागू होगी।

4. चीनी सामान का बहिष्कार
कॉन्फिडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स आज से एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत 7 करोड़ से भी ज्यादा छोटे खुदरा व्यापारी विदेशी उत्पादों के मौजूदा स्टॉक खत्म होने के बाद नया इम्पोर्ट नहीं करेंगे। CAIT ने चीन दवारा उत्पादित 3000 सामान की लिस्ट तैयार की है। कैट की ओर से कहा गया है कि हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2021 तक चीनी सामानों के आयात में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए कम कर दिया जाए.

5. जेट एयरवेज के लिए नए सिरे से रूचि पत्र
जेट एयरवेज के दिवालिया समाधान पेशेवरों ने बंद हो चुकी इस विमानन कंपनी के लिए आज से नए सिरे से रूचि पत्र माँगा है। पिछले सेल बंद हो चुकी जेट एयरवेज के लिए चौथी बार रूचि पत्र आमंत्रित किया है.

You might also like
Leave a comment