‘ये’ हैं इमरान खान के 5 सलाहकार, जिनकी सलाह के बगैर इमरान कोई भी फैसला लेने से घबराते हैं!

0

पुलिसनामा ऑनलाइन पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान का पहले राजनीती से कोई लेना-देना नहीं था. राजनीती में आने से पहले वे पाकिस्तान क्रिकेट जगत का सितारा थे. यही नहीं दुनियाभर में उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था. क्रिकेट टीम की बागड़ोर छोड़ने के बाद अब उनके हाथों में पूरे पाकिस्तान की बागड़ोर आ गई है. उनका कहा गया हर शब्द, लिया गया हर निर्णय या यूं कहें  की उनकी हर एक बात मायने रखती है. क्योंकि आज वे एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो हमेशा से ही विवादों में घिरा रहता है.

इसलिए जरूरी है कि उनकी हर कथनी, करनी नपी तुली हो. इसलिए उनके पास आज ऐसे 5 सलाहकारों की टीम है, जो हर कदम पर उनके साथ रहती है. ये टीम उन्हें हर विषय या मुद्दे पर सलाह देती है और खुद इमरान भी इनके सलाह-मशवरे के बिना कुछ नहीं करते.

तो आइए जानते हैं इमरान के इन 5 सलाहकारों की खास बातें…

1-      अब्दुल रज्जाक दाऊद

एक रईस घराने से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के माने हुए इकोनॉमी एक्सपर्ट हैं. वे इमरान को कॉमर्स व विभिन्न इंडस्ट्रीज पर अपनी सलाह देते हैं, जिनमें कॉमर्स,टेक्सटाइल, इंडस्ट्री एंड प्रोडक्शन व इन्वेस्टमेंट विभाग आदि है. बता दें कि वे स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के डायरेक्टर का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं वे मुशर्रफ सरकार (साल 1999 से 2002) के दौरान कॉमर्स मिनिस्टर भी रह चुके हैं.

2-       बाबर अवान

बाबर अवान पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बागी नेता हैं और आज इमरान के वफादारों में उनकी गिनती होती है. अवान आज महत्वपूर्ण मुद्दों निर्णय लेने में इमरान की मदद करते हैं. उन्हें राजनीती का बेहद अनुभव है.

3-       अमीन असलम

अब्दुल रज्जाक की तरह अमीन असलम भी मुशर्रफ के शासन कल में मंत्री रह चुके हैं. पहले वे मुशर्रफ के पर्यावरण राज्य मंत्री थे, जबकि आज वे इमरान को जलवायु परिवर्तन पर मशवरा देते हैं.

4-       इशरत हुसैन

इशरत हुसैन को इकोनॉमिक के क्षेत्र में पारंगत माना जाता है. बोस्टन विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले हुसैन प्रसिद्ध बैंकर और अर्थशास्त्री हैं. आज उनके अनुभव का लाभ इमरान खान को मिल रहा है. हुसैन इमरान के संस्थागत सुधार और अस्थिरता से जुड़े मुद्दों पर सलाह देते हैं. ये भी मुशर्रफ सरकार के सनी पाकिस्तान स्टेट बैंक के गवर्नर रह चुके हैं.

5-      मुहम्मद शहजाद

इमरान के 5 सलाहकारों में मुहम्मद शहजाद का नाम भी शामिल है. शहजाद इमरान के बेहद वफादार माने जाते हैं. इसलिए उनके द्वारा दी गई हर सलाह को इमरान बखूबी मानते हैं. शहजाद एक सीनियर ब्यूरोक्रेट हैं. उन्हें इस्टैबलिशमेंट के एड‍वाइजर का पोर्टफोलियो दिया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट एंड फ्रंटियर रीजन में वो फेडरल सेक्रेटरी के रूप में भी वे अपनी सेवा दे चुके हैं. यही नहीं शहजाद खैबर पख्तून खां में चीफ सेक्रेटरी का पद भी संभाल चुके हैं.

You might also like
Leave a comment