file photo

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – इंटरनेट पर आये दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है। इस बीच इन दिनों एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चा जगजीत सिंह की गज़ल झुकी झुकी सी नज़र… बड़ी ही सहजता के साथ गाता नजर आ रहा है। वीडियो को दिनेश जोशी नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। दिनेश ने वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, मैं इस बच्चे का नाम नहीं जानता, इतनी कम उम्र में इतना सुन्दर गायन देख कर लगता है उसे मशहूर कर दूं, सिंपल एक्सीलेंट। उन्होंने लिखा, इतनी कठिन गज़ल को छोटी सी उम्र में गाना बेहद ही मुश्किल है।

वीडियो को अभी तक 7 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। कई लोगों को वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘जगजीत सिंह की पुनर्जन्म’| वहीं दूसरे ने लिखा ओ माय गॉड, यह गॉड गिफ्टेड सिंगर है।

देखें वीडियो –

https://twitter.com/dineshjoshi70/status/1259513455259774982

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *