‘इस’ कंपनी ने लॉन्च किये कम कीमत में चार कैमरे वाले स्मार्टफोन्स

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – बाज़ार में आज कल स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए हर कोई कंपनी कम से कम दामों में अच्छे-अच्छे स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराने में जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे ने हाल ही में अपने तीन दमदार स्मार्टफोन Nova 5, Nova 5i और Nova 5 Pro लॉन्च किए हैं। इन तीनों फोन की सबसे खास बात इनके रियर में मौजूद चार कैमरा हैं।

जानें इन स्मार्टफोन्स के दाम और फीचर्स –
Huawei Nova 5i –
हुवावे नोवा 5i में 6.4 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080×2310 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 Pie पर बेस्ड ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है। फोन में हाई सिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। नोवा 5i की शुरुआती कीमत 1,999 युआन (करीब 20,100 रुपये) है।

Huawei Nova 5 Pro – नोवा 5 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 19.5:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ फोन में 6.39 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6.39 इंच का फुल HD+ OLED स्क्रीन दी गई है। इस फोन में NFC सपोर्ट के साथ कंपनी ने 3,500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 40 वॉट की फास्ट। नोवा 5i की शुरुआती कीमत 1,999 युआन (करीब 20,100 रुपये) है।

Huawei Nova 5 – हुवावे नोवा 5 में कंपनी ने ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर दिया है। फोन एंड्रॉयड 9 Pie पर बेस्ड EMUI 9.1.1 पर काम करता है। फोन में 6.39 इंच का फुल HD+ OLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोलूशन 1080×2340 पिक्सल है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी ने नोवा 5 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 2,799 युआन (करीब 28,100 रुपये) है।

You might also like
Leave a comment