‘इस’ एंटरप्रेन्योर ने ड्रोन को बना दिया 2 सीटर मिनी हेलिकॉप्टर, नाम है Octocopter

0

बीजिंग : समाचार ऑनलाइन – इंसान ठान ने तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। इसी क्रम में एक चीनी एंटरप्रेन्योर ने एक कारनामा किया। उन्होंने ड्रोन को मिनी हेलिकॉप्टर में तब्दील कर दिया। जिसमें दो लोग उड़ान भर सकेंगे। इस हेलिकॉप्टर (ड्रोन) में चार मोटर लगे हैं। हर एक मोटर 19 हजार वॉट का पावर देता है, जिससे ये मिनी हेलिकॉप्टर उड़ता है। हेलिकॉप्टर का नाम ऑक्टोकॉप्टर रखा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह 120 किलोग्राम तक का वजन उठाकर हवा में उड़ान भरने में सक्षम है। इसमें चारों तरफ ऐसे इलेक्ट्रिक डिवाइस लगे हैं, जो इसकी दिशा, गति और ऊंचाई का निर्धारण करते हैं। साथ ही साथ मोटर्स को चलाने में मदद करते हैं। 170 सेंटीमीटर यानी 5.57 फीट लंबा है। इसे बनाने में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है।

इसे बनाने वाले डेली झाओ बताते है कि इसके सारे पार्ट्स चीन में ही बने हैं। आपको कहीं जाना है तो इसमें लगे जीपीएस सिस्टम से आप रास्ता पता करके जा सकते हैं। बस आपको इसे उड़ाना होगा। दिशा निर्धारण का काम ये खुद कर लेगा। इससे शहरों में पुलिस पेट्रोलिंग में मदद मिलेगी। साथ ही आपदा वाली स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य पूरा करने में सक्रियता आएगी।

You might also like
Leave a comment