ये तो शुरुआत है, एक ही पहलू बाहर आया है, दूसरा पहलू बहुत महत्वपूर्ण है‌- फ़डणवीस

March 15, 2021

पुणे: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास मिली स्कार्पियो में विस्फोटक मिलने के मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। इसी मुद्दे पर विधानसभा में आवाज़ उठाने वाले विपक्ष नेता देवेंद्र फ़डणवीस ने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है, एक ही हिस्सा बाहर आया है। दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा आना बाकी है, जो मनसुख हिरेन की हत्या का है। अभी तो इस गाडी को उस जगह रखने का मामला है, जिसके संदर्भ में एनआईए ने रिमांड मांगा है। फ़डणवीस ने कहा कि हिरेन हत्या के मामले में बड़ा तार और सबूत जांच टीम को मिलने वाले हैं। इसकी जल्द ही कारवाई होगी।

देवेंद्र फ़डणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है। इस मामले में कुछ सबूत मेरे पास आए थे जो मैंने सदन में पेश किया था। पुलिस के ही लोग इस तरह के अपराध में शामिल में होंगे तो फिर कानून और व्यवस्था कैसे ठीक रह सकता है। इसलिए मैं इन सभी मुद्दो को उठाते रहता हूँ। लेकिन दुख की बात ये है कि सरकार वाझे के पक्ष में थी। सरकार उनकी वकालत कर रही थी। मुझे ऐसा लगता है कि एनआईए ने जो कार्रवाई की है उसमे कई सबूत मिले हैं, किस तरह से ये क्राइम हुआ है वो भी सामने आया है। यह मामला सिर्फ वाझे तक ही सीमित नहीं है।  कौन-कौन है इसमें? किस-किस ने इस क्राइम मे क्या क्या भूमिका निभाई है। इन सभी बातों का बाहर आना बहुत जरूरी है।