जिन्हें सत्ता दी गई वे  नथुराम सभी को पसंद आने लगे हैं : जितेंद्र आव्हाड 

0
मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष पूर्व मंत्री सचिन अहिर राष्ट्रवादी कांग्रेस को राम-राम कहकर शिवसेना में जाने की चर्चा है ।   इसके मद्देनज़र राष्ट्रवादी नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि सचिन अहिर को कम उम्र में पवार साहेब ने मौका दिया। उन्हें विधायक, मंत्री बनाया और बड़ा किया। उन्हें मंत्री पद मिले इसके लिए मैंने खुद भी मध्यस्थता की थी।
पवार साहेब ने छोटे कार्यकर्ता को बड़ा बनाया 
पवार साहेब ने सामान्य कार्यकर्ता को बड़ा बनाने का काम किया। फ़िलहाल राष्ट्रवादी छोड़कर जाने वाले नेताओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सत्ता देने वाले नथुराम सबको पसंद आने लगा है। गांधी को सत्ता नहीं दे सकी जनता नथुराम के पाव पकड़ रहे है. उम्र के 80 पड़ाव में भी पवार साहेब दौरा कर रहे है ।   साहेब हमें कहा से कहां लेकर आ गए है।
राफेल के मुद्दे पर  पीएम पर निशाना साधा था 
कुछ दिनों पहले जितेंद्र आव्हाड ने राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था ।   प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए एक गाने के जरिये हमला किया था । पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शुभकामना दी थी ।  इसी को आधार बनाकर  उन्होंने कहा था,’ पाकिस्तान अगर इतना बदमाश देश है तो उन्हें छुप कर प्रेम पत्र भेजने की क्या आवश्यकता है?
पाकिस्तान को चोरी छुपे लव लेटर भेजा गया 
उन्होने कहा कि पाकिस्तान को शुभकामना देने में कुछ भी गलत नहीं है ।  पाकिस्तान ने अगर  आतंकवाद को   समर्थन देना बंद कर दिया है  तो हमें पाकिस्तान से बैर रखने का  कोई मतलब नहीं है।  उल्टे दोस्ती होना चाहिए। भारत की तरफ से पाकिस्तान को शुभकामना दी गई ।   हमें भारत सरकार से कोई शिकायत नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान से शिकायत है।  इमरान खान ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मोदी ने उन्हें शुभकामना दी है ।  लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह क्यों नहीं बताया? इस बात पर विचार करे टी मोदी का दोहरा चरित्र नज़र आता है. एक तरफ दिन रात पाकिस्तान के नाम पर गाली देना है और दूसरी तरफ चोरी छुपे लव लेटर भेजा जाता है।
You might also like
Leave a comment