TikTok पर आपत्ति जनक वीडियो बनाने वालों की अब खैर नहीं, होगी कड़ी करवाई

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – पूरा देश कोरोना वायरस से जुज रहा है। भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। लॉकडाउन से जहां एक तरफ प्रकृति ठीक हो रही है, क्राइम कम हो गए है वहीं सोशल मीडिया क्राइम बढ़ता नज़र आ रहा है।

इस बात की गहराई को देखते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, महाराष्ट्र में जब से लॉकडाउन शुरु हुआ है तब से साइबर क्राइम बढ़ गया है। ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक से भड़काऊ पोस्ट डालना, महिलाओं के बारे में गलत पोस्ट डालना गलत है, इस पर महाराष्ट्र साइबर क्राइम का पूरा ध्यान है, हम किसी को बख्शेंगे नहीं।

बता दे कि इस समय सोशल मीडिया और टिक-टॉक जैसे ऐप पर कुछ ऐसे कंटेंट देखे जा रहे है जो क्राइम को बढ़ावा दे रहे है।

आगे अनिल देशमुख ने कहा कि हाल ही में टिक-टॉक से बलात्कार और एसिड हमले को प्रोत्साहित करने वाले वीडियो हाल ही में वायरल हुए है। जो भी इस तरह की सामग्री पोस्ट करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You might also like
Leave a comment