अवैध असलहे के साथ तीन गिरफ्तार

0
पिंपरी :  पोलीसनामा ऑनलाईन – अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की अखिल भारतीय सेना के मावल तालुका अध्यक्ष समेत तीन लोगों को अवैध असलहे के मामले में गिरफ्तार किया है। पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के युनिट एक की टीम ने तीनों आरोपियों से दो देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किया है। आरोपियों में चरण बालासाहेब ठाकर (26, निवासी दारुंब्रे, मावल, पुणे), प्रदीप शिवाजी खांडगे (28, निवासी पांगरी, खेड, पुणे) और राजू शिवलाल परदेशी (59, निवासी दत्तवाडी, कुसगांव बुद्रुक, मावल, पुणे) शामिल है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के कर्मचारी गणेश सावंत को आलंदी के केलगांव रोड पर इंद्रायणी हॉस्पिटल के सामने चरण ठाकर के पिस्तौल के साथ आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे हिरासत में लेकर उसके पास से एक देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ आलंदी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की अखिल भारतीय सेना के मावल तालुका अध्यक्ष रहा ठाकर पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ तलेगांव पुलिस थाने में मारपीट और अवैध शराब बिक्री के मामले दर्ज हैं।
ठाकर से की गई पूछताछ में पता चला कि उसने ये असलहे उसकी जान- पहचान के प्रदीप खांडगे से लिए हैं। इसके अनुसार प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने मध्यप्रदेश से दो देसी पिस्तौल व कारतूस लाए हैं। उसमें से एक पिस्तौल उसने चरण और दूसरी लोनावला के कुसगांव निवासी अपने दोस्त राजू परदेशी को दी है। इसके अनुसार राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस कारवाई को क्राइम ब्रांच युनिट एक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे, सहायक निरीक्षक गणेश पाटील, उपनिरीक्षक कालूराम लांडगे, कर्मचारी प्रमोद वेताल, प्रमोद लांडे, मनोजकुमार कमले, सावन राठोड, अमित गायकवाड, सचिन उगले, प्रवीण पाटील, विशाल भोईर, गणेश सावंत के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।
You might also like
Leave a comment