स्पाइडरमैन बनने के चक्कर में तीन भाई पहुंचे हॉस्पिटल, खुद को मकड़ी से कटवाया था

0

बोलीविया : समाचार ऑनलाइन – लोगों में किसी चीज को लेकर किस तरह से पागलपन सवार हो जाता है वह बोलीविया के चायंता शहर की एक घटना से सामने आई है। यहां तीन भाइयो ने स्पाइडरमैन बनने की चाहत में खुद को जहरीली मकड़ी से कटवा लिया। इस वजह से उनके शरीर में जहर फ़ैल गया। अब उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री के सचिव वर्जिलियो पिएत्रो ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का ध्यान रखने के संबंध में एक अडवाइजरी जारी किया है।

यह मकड़ी अमेरिका, दक्षिणी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका में सबसे अधिक पाया जाता है। यह मकड़ी गैरेज, बेसमेंट, आउटडोर, शौचालय और घनी वनस्पतियों वाले क्षेत्रों में पाई जाती है। ब्लैक विंडो मकड़ी काफी जहरीला होता है। वह संबंध बनाने के बाद अपने साथी को मारकर खा जाता है। इसके काटने से बदन दर्द, पेट में दर्द, चक्कर आना, दिल की धड़कनो का बढ़ना और बेहोश होने जैसे लक्षण नज़र आते है। मिली जानकारी के अनुसार इन तीनो भाइयो ने ब्लैक विंडो प्रजाति की मकड़ी को ढूंढ निकाला और उसे डंडे की मदद से उठा कर बारी बारी से अपने शरीर पर रखवा कर कटवा लिया। इसके बाद उनकी हालत ख़राब होने लगी और तीनों बेहोश हो गए.

स्पाइडरमैन बनना चाहते थे
दक्षिण अमेरिका के बोलीविया के रहने वाले 8, 10 और 12 साल के तीनों को स्पाइडरमैन बनने की चाहत थी. उन्होंने स्पाइडरमैन फिल्म देखी जिसमे नायक पीटर पार्कर को एक ब्लैक विंडो नाम की मकड़ी काट लेती है, इसके बाद वह स्पाइडरमैन बन जाता है।

You might also like
Leave a comment