Three Policemen Suspended In Pune | पुणे के 3 पुलिसकर्मी का आनन फानन में निलंबन, जाने क्या है मामला

Three Policemen Suspended In Pune | Suspension action against 3 police Havaldar by Deputy Commissioner of Police Shashikant Borate

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Three Policemen Suspended In Pune | कार हादसे की शिकायत दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर 13 हजार रूपए की रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन ने येरवडा पुलिस स्टेशन में एक पुलिस हवलदार को रंगेहाथ पकड़ा था. जबकि उसके साथ तीन पुलिस हवलदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के मामले में जोन-4 के पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने 3 पुलिस हवलदारों को आनन फानन में निलंबित कर दिया है.(Three Policemen Suspended In Pune)

 

पुलिस हवलदार राजेंद्र रामकृष्ण दिक्षित,पुलिस हवलदार जयराम नारायण सावलकर, पुलिस हवलदार विनायक उल्गा मुधोलकर को निलंबित किया गया है. ट्रैवल्स व्यवसायी की कार का एक्सीडेंट हुआ था. कार हादसे की शिकायत दर्ज करने के लिए व्यवसायी से रिश्वत मांगी गई. रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने पुलिस हवलदार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में 3 पुलिस हवलदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Three Policemen Suspended In Pune)

पुलिस हवलदार पर अशोभनीय बर्ताव कर पुलिस विभाग की छवि धुमिल कर
लापरवाही से बर्ताव करने का आरोप लगाकर पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे
ने तीनों को आनन फानन में निलंबित कर दिया है.

 

 

Web Title :  Three Policemen Suspended In Pune | Suspension action against 3 police Havaldar by Deputy Commissioner of Police Shashikant Borate