पत्नी की वेबफाई और प्रेमी के टॉचर्र से तंग पति ने मौत को गले लगाया

मृतक की पत्नी, सास, साले व पत्नी के प्रेमी पर केस दर्ज

0

पुणे : पत्नी व उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर कोंढवा में रहने वाले एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में मृतक की पत्नी, सास, साले व पत्नी के प्रेमी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद असगर मोहम्मद शरीफ शेख (उम्र 40 वर्ष, निवासी नाना पेठ) खुदकुशी करने वाले व्यक्ति का नाम है। पत्नी व उसके प्रेमी की यातनाओं से तंग आकर 2 अप्रैल को संगम ब्रिज के पास ट्रेन के आगे छलांग लगाकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया था। इस मामले में असगर के पिता मोहम्मद शरीफ इस्माइल शेख (उम्र 67 वर्ष, नि। नाना पेठ) की शिकायत पर असगर की पत्नी असमा असगर शेख, सास रजिया अन्सारी, असमा के भाई परवेज अन्सारी व असमा के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर इसे समर्थ पुलिस में ट्रांसफर किया।

पुलिस ने जानकारी दी कि असमा अपने ससुराल के लोगों से लड़कर पति पर अलग रहने के लिए दबाव डालती और लड़ती थी। पत्नी की जिद के कारण असगर मजबूर हो गये। मोहम्मद असगर ने कोंढवा में फ्लैट खरीदा था। इसके बाद असगर व असमा कोंढवा के फ्लैट में रहने लगे। वहां पर भी वह पति से लड़ने लगी। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होने लगे, जिसके कारण असगर 10 महीने पहले कोंढवा में अपने माता-पिता के साथ रहने गये। इस दौरान असमा ने प्रेमी के साथ मिलकर असगर की पिटाई की। इस्माइल शेख ने शिकायत में बताया कि असमा व उसका प्रेमी असगर को प्रताड़ित कर रहे थे और कोंढवा का फ्लैट असमा के नाम पर करने के लिए दबाव डाल रहे थे। आखिर असगर ने खुदकुशी का घातक कदम उठाया और बुजुर्ग पिता के सामने ही बेटे का जनाजा निकला।

असगर की जेब से मिला सुसाइड नोट पत्नी के पराये मर्द के साथ नाजायज रिश्ते से असगर टूट चुके थे और उस पर उनकी प्रताड़नाओं से उनकी जिंदगी नासूर बन चुकी थी। इसी वजह से 2 अप्रैल की शाम उन्होंने ट्रेन से कटकर जान दे दी। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली, जिसमें असगर की जेब से सुसाइड नोट मिला। उसमें उन्होंने लिखा, मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी असमा, सास, साला और उसका प्रेमी जिम्मेदार हैं। इसके बाद रेलवे पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और यह केस समर्थ पुलिस को सौंप दिया।

You might also like
Leave a comment