आज का दिन सोना खरीदी के लिए शुभ, घर बैठे कर सकते हैं खरीदारी

ऑनलाइन टीम. नई दिल्ली : सोना खरीदी के लिए अक्षय तृतीय को शुभ अवसर माने जाने की परंपरा रही है, लेकिन कोरोनाकाल के चलते बाजार बंद हैं और ऐसे में सोना खरीदी संभव नहीं। लेकिन इसे आसान बनाया है ऑनलाइन सेवा ने। विशेषज्ञों ने इच्छुक निवेशकों को डिजिटल तरीके से या स्वर्ण आधारित प्रतिभूतियों में निवेश की सलाह दी है। आप इन तीन तरीकों से घर बैठे सोना खरीद सकते हैं
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आप पेपर गोल्ड खरीद सकते हैं। स्वर्ण बॉन्ड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (एनएसई और बीएसई) के माध्यम से पेपर गोल्ड खरीदा जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड एक सरकारी प्रतिभूति है जो कि सोने के ग्राम मूल्यवर्ग में उपलब्ध है। यह भौतिक सोना का एक विकल्प है। स्कीम खुलने पर निवेशक इन बॉन्ड्स में निवेश करते हैं और इसे परिपक्वता पर भुनाया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स योजना का प्रबंधन किया जाता है।
डिजिटल गोल्ड : डिजिटल गोल्ड AUGMONT और MMTC PAM जैसी सुरक्षित और सम्मानित गोल्ड एजेंसियों द्वारा जारी किया जाता है। हर बार जब आप ऑनलाइन सोने की एक राशि खरीदते हैं, भौतिक सोने का समान मूल्य आपके नाम से सुरक्षित लॉकर के अंदर जमा किया जाता है। उदाहरण के लिए, यदि आप 100 रुपये में सोना खरीदते हैं, तो 100 रुपये का सोना आपके खाते में डाल दिया जाएगा। आप इस सोने को कभी भी सीधे अपने ऐप से बेच सकते हैं। इसके तहत कंपनियां आपको घर पर सोना पहुंचाने की सुविधा देती हैं। ध्यान रहे कि इसमें मात्रा भी तय होती है और कंपनियां अतिरिक्त शुल्क भी वसूलती हैं।
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड : सोने के खरीदने का एक और विकल्प है, वो है गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ। पेपर गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) खरीदना है। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडिड फंड एक प्रकार की व्यापारिक निधि होते हैं, जिन्हें व्यापार में क्रय-विक्रय किया जा सकता है। ये अन्य कमोडिटी के समान ही प्रयोग किए जाते हैं। इनमें स्वर्ण का मूल्य केवल शेयरों की तरह ही दर्शाया गया होता है। गोल्ड ईटीएफ में खरीदने और बेचने की छूट दी जाती है और यही इसका सबसे बड़ा लाभ होता है। ईटीएफ में निवेश बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज के जरिए होता है। इसमें निवेश के लिए आपके पास ट्रेडिंग और डीमैट खाता होना चाहिए।