TROLL: ‘बॉटल कैप चैलेंज’ करते हुए कुछ ऐसा कर गए सलमान की फैन्स दे रहे हैं धर्म की दुहाई  

0

पुलिसनामा ऑनलाईन – हॉलीवुड से बॉलीवुड तक पानी बचाने के लिए ‘बॉटल कैप चैलेंज’  कैम्पेन ने खूब धूम मचा रखी है. बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने भी आगे आकर इस चैलेंज को पूरा किया है, जिनमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल के अलावा ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम शामिल है. अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है. लेकिन इस चैलेन्ज ने उनकों विवादों के बीच लाकर खड़ा कर दिया है.

क्यों हुए ट्रोल

सलमान की इतनी सी गलती हुई कि उन्होंने चैलेंज पूरा करते वक्त क्रिश्चियन भगवान को याद कर लिया. फिर क्या था विडियो के आने बाद से ही ट्रोलर धर्म का हवाला देकर उनके पीछे पड़ गए हैं. एक यूजर ने धर्म के नाम पर कहा कि – सलमान तुम मुसलमान हो फिर तुमने क्रिश्चियन की रस्म क्यों पूरी क्यों की?  दूसरे ने लिखा- अबे तुम मुसलमान हो ये क्रॉस वगैरह क्या कर रहे हो? इतना ही नहीं  तीसरे ने तो बोला- ये किस तरह का मुस्लिम है?

क्या है विडियो में  

बता दें कि भाईजान  सलमान ने चैलेंज एक्सेप्ट किया और इसे फनी स्टाइल में पूरा करते हुए पानी बचाने का संदेश दिया. सलमान खान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. विडियो में उन्होंने कैप्शन दिया है-  “Don’t thakao paani bachao.” इसमें वें जिम में शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. विडियो में चैलेंज पूरा करने के लिए राउंड किक करने के लिए घूमते है, लेकिन फिर थम जाते हैं. इसके बाद वे आधी खुली हुई बॉटल के ढक्कन को फूंकमार कर हवा में उछाल देते हैं. इसके बाद वो सामने खड़े हुए शख्स के हाथ से पानी की बॉटल लेते हैं और भगवानको याद करते हुए कहते हैं ‘पानी बचाओ’… और बॉटल का पानी पी जाते हैं.

View this post on Instagram

Don’t thakao paani bachao

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बस यहीं पर उनका भगवान को क्रॉस करके याद करना उनके फैन्स की नाराजगी का कारण बन गया.

बता दें कि ‘बॉटल कैप चैलेंज’ में बोतल की कैप को अन्कैप करना पड़ता है. इसकी शुरुआत हॉलीवुड स्टार ने की है. इस चैलेंज को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने-अपने तरीके से पूरा कर रहे हैं. अक्षय और  टाइगर श्रॉफ ने आंखों पर पट्टी बांधकर इस चैलेंज को पूरा किया था, वहीं विद्युत जामवाल ने तीन बोतलों को एक ही बार में अनकैप्ड कर दिया था.

You might also like
Leave a comment