शादीशुदा महिला के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की खुदकुशी

दम्पति
December 28, 2020

पुणे प्रतिनिधि : शादीशुदा महिला ने फेसबुक के जरिए 20 वर्षीय पड़ोसी युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे शारीरिक संबंध बनाने तथा पैसों के लिए ब्लैकमेल किया। इस से परेशान युवक ने कुएं में कूदकर खुदकुशी की। यह घटना पुणे के आलंदी इलाके में सामने आई।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आलंदी पुलिस थाने में महिला पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दज किया गया है।

उक्त युवक एसवाईबीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। उसके पड़ोस में रहनेवाली शादीशुदा महिला ने फेसबुक के जरिए उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया। फेसबुक मेसेंजर पर दोनों के अश्लील चैट भी हुए। करीबन पंद्रह दिनों बाद महिला ने युवक से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। साथ ही पैसे देने की भी रट लगाई। ऐसा नहीं किया तो अश्लील चैट सभी को दिखाकर बदनामी करूंगी ऐसी धमकी भी दी। बदनामी के डर से युवक तनाव में था। महिला के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने आखिरकार खेत जाकर वहां के कुएं में कूदकर खुदकुशी की। खुदकुशी करने से पहले युवक ने अपनी बहन से फोन पर संपर्क कर महिला के बारे में जानकारी दी थी। इसलिए खुदकुशी की वजह स्पष्ट हो पाई। घटना को लेकर अभी तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है।