पैदल गांव जाने निकले मेट्रोकर्मियों को ट्रक ने रौंदा

0

16 मई को पुणे से चले थे; एक की मौत, दो गंभीर

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – हर संभव साधन से अपने ग्रामगृह पहुंचने की ललक में प्रवासी मजदूरों के सड़क हादसों का शिकार बनने का सिलसिला कहीं थम नहीं रहा है। ताजा मामला झारखंड में पश्चिम बंगाल की बॉर्डर पर गोविंदपुर का है। इसमें पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों, जो पुणे से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जा रहे थे, को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इसमें एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज धनबाद के पीएमसीएचम में चल रहा है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, मरनेवाले प्रवासी मजदूर का नाम 35 वर्षीय रिंकू शेख है। मंगलवार के तड़के उसकी जिंदगी का सफर की खत्म हो गया। गोविंदपुर के नजदीक जीटी रोड (एनएच-2) पर ट्रक ने शेख और उसके साथियों को राैंद दिया। शेख की माैके पर ही माैत गई। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये तीनों पुणे में जय कुमार मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करते थे। लॉकडाउन के बाद कामकाज बंद हो गया, जिससे उनके रहने व खाने पीने की दिक्कते होने लगी। इसके बाद मजबूरी में ट्रक पर सवार होकर पुर्णे से मुर्शिदाबाद के लिए निकले।

मुर्शिदाबाद जिला के लालगोला थाना क्षेत्र के असरियादहा का निवासी रिंकू शेख 16 मई को रकीम शेख व इयारुल शेख नामक अपने साथियों के साथ पुणे से मुर्शिदाबाद के लिए चल पड़ा। तीनों एक ट्रक पर सवार थे और गोविंदपुर के कुछ पहले वे ट्रक से उतरे। ट्रक चालक ने उन्हें बताया कि बंगाल सीमा करीब है। चालक ने तीनों से साढ़े तीन- साढ़े तीन हजार रुपया किराया लिया। ट्रक से उतरने के बाद तीनों पैदल ही बंगाल सीमा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गए, जिसमें रिंकू शेख की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोनों साथियों को पीएमसीएच मे भर्ती कराया गया है।

You might also like
Leave a comment