ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दी चेतावनी, कहा-फैक्ट्स से मत खेलो

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना से निपटने के तरीके को लेकर आलोचना से घिरे हैं। इस बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने पहली बार ट्रंप को चेतावनी जारी की है। ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के कुछ ट्वीट को फ्लैग करते हुए फैक्ट-चेक की चेतावनी दी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी दी है। इस वार्निंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया है। यह कहना जल्दबाजी होगा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के बर्ताव का यह कदम ट्विटर के लिए कामकाजी नियमों के मामले में नया मो़ड़ लेकर आएगा, लेकिन इतना जरूर तय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हद पार की हैं। ऐसा लगता है कि अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपने नियमों में बदलाव नहीं करेगी।

भड़के ट्रंप : ट्रंप ने इसे अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में दखल करार दिया है। दरअसल, मंगलवार को ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट पर एक चेतावनी भरी भाषा का प्रयोग किया है। डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को आपत्ति हुई तो उसने इसे फ्लैग कर दिया है। ट्रंप के मतदान को ई-मेल करना और और अनुमान लगाना कि मेल बॉक्स चुरा लिया जाएगा, जैसे ट्वीट पर ट्विटर ने आपत्ति जताई है। ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट के साथ फैक्ट चेक वार्किंग का लिंक लगा दिया है. ट्विटर के एक्शन पर भड़के ट्रंप ने इसे बोलने की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया है। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट में कहा गया है कि मतदान को ई-मेल करने के लिए तथ्य लाए जाए, जो यूजर को ट्विटर के मूमेंट पेज के लिए गाइड करते हैं और ट्रंप के निराधार दावों के बारे में फैक्ट चेक कर जानकारी देते हैं। बता दें कि अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है, ऐसे में ट्रंप और उनके विपक्षी, मतदाताओं को अपनी-अपनी तरफ करने की कोशिशों में जुटे हैं।