रावण गैंग के दो गुर्गे कट्टे के साथ गिरफ्तार

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – कुख्यात रावण साम्राज्य गैंग के दो गुर्गों को देहूरोड पुलिस ने दो कट्टे और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रसन्ना उर्फ सोनु ज्ञानेश्वर पवार (निवासी गोडुंब्रे, मावल, पुणे), हितेश उर्फ नाना सुनिल काले (किन्हईगांव, हवेली, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है।
देहूरोड पुलिस थाने के सिपाही किशोर परदेशी को मुखबिर से रावण गैंग का सदस्य देहूरोड के अमरजाई मंदिर के पास आनेवाला है। उसके पास एक कट्टा रहने की जानकारी भी मिली। इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे धरदबोचा। तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और एक कारतूस मिला। इसके अनुसार उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। उसके खिलाफ देहूरोड और तलेगांव दाभाड़े पुलिस थाने ने डकैती, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

देहूरोड पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच की दूसरी टीम के पुलिस सिपाही संकेत घारे को रावण गैंग का सदस्य रहे हितेश काले के किन्हईगांव में सार्वजनिक पानी की टँकी के पास आने और उसके पास अवैध असलहा रहने की जानकारी मुखबिर से मिली। इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे भी पकड़ा गया। उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उसे भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक शाहीद पठाण, उपनिरीक्षक आशोक जगताप, किरण कणसे, गणेश गायकवाड, सहायक फौजदार सुभाष सावंत, कर्मचारी प्रमोद सात्रस, प्रमोद उगले, राजु कुरणे, अनिल जगताप, किशोर परदेशी, सचिन शेजाळ, संकेत घारे, विकी खोमणे, नारायण तेलंग, हेमंत गायकवाड की टीम ने अंजाम दिया।

 

Visit- policenama.com

You might also like
Leave a comment