शहर के दो अवैध वैश्यालय सील
पुणे : पुलिस आयुक्त की धमाकेदार कारवाई से अपराधियो और अवैध धंधे करने वालों की शामत आ गई है। अब वैश्यालय पर कारवाई की शुरुआत हुई है। कोरेगांव पार्क और फरासखाना पुलिस थाने की सीमा में दो वैश्यालय को सील करने का आदेश पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने दी है।
कोरेगांव पार्क के जी रेजीडेंसी लॉज व फरासखाना पुलिस थाने की सीमा में बुधवार पेठ के महामुनि वाडा सील किया है। कुछ दिन पहले क्राइम शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने इन दोनो जगहो पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस प्रकरण में मामला भी दर्ज किया गया था। उसकेबाद सामाजिक सुरक्षा विभाग ने दोनो अड्डे को सील करने का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता के पास भेजा था।
इसके अनुसार अनैतिक व्यापार प्रतिबंधक कानून के अनुसार पुलिस आयुक्त को जिला दंडाधिकारी को यह अधिकार प्रदान किया गया। इसके अनुसार पुलिस आयुक्त ने दोनो वैश्यालय सील करने के आदेश दिए। अब इसे सील करने की प्रक्रिया शुरू है।