Two Policemen Suspended In Pune | 14 हजार रुपए का हफ्ता लेने के बाद बेड शीट लेकर जाने वाले दो पुलिस कर्मचारी आनन फानन में निलंबित; वंचित बहुजन सामाजिक संघ की शिकायत के बाद कार्रवाई
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Two Policemen Suspended In Pune | सड़क पर बेड शीट बेचने वाले विक्रेताओं से १४ हजार रुपए का हफ्ता लेने के साथ २3 बेड शीट लेने वाले दो पुलिस कांस्टेबल को पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने निलंबित कर दिया है. (Two Policemen Suspended In Pune)
इस मामले में पुलिस कांस्टेबल सुनिल भगवान कुसालकर और संजय महादेव आसवले को निलंबित किया गया है. दोनों विमानतल पुलिस स्टेशन में नियुक्त थे. यह घटना १७ सितंबर को विमाननगर में हुई थी. वंचित बहुजन सामाजिक संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमोल निकालजे द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी. इसके बाद उनके द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की है.
इसे लेकर मिली जानकारी के अनुसार अल्थमेश व उसके दोस्त विमाननगर के दत्त मंदिर चौक में सभी लोग बेड शीट बेचने के लिए रुके थे. १७ सितंबर की दोपहर २ बजे पुलिस कांस्टेबल सुनिल कुसालकर व संजय आसवले वहां आए. उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि आप यहां क्यों रुके हो. यहां रुकना है तो हफ्ता देना होगा, उनके पास के ६० बेड शीट स्कार्पियो गाड़ी में डालकर निकल गए. इसके बाद विक्रेताओं से उन्होंने १४ हजार रुपए का हफ्ता वसूला. इसके बाद अल्थमेश व उसके दोस्तों द्वारा जब बेड शीट वापस मांगा गया तो उन्होंने ६० बेड शीट में से 3७ बेड शीट वापस कर दी. २3 बेड शीट खुद के पास रख ली थी.
इसे लेकर वंचित बहुजन सामाजिक संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमोल निकालजे ने विमानतल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय संकेश्वरी ने १८ सितंबर को शिकायती आवेदन दिया था. पुलिस निरीक्षक सर्जेराव कुंभार ने वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सभी के बयान लिए. इसके बावजूद विमानतल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. इस वजह से 3० सितंबर को अमोल निकालजे ने कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन का चेतावनी दी थी. इसके बाद अब पुलिस विभाग के अनुशासन का उल्लंघन कर अशोभनीय व गैरजिम्मेदाराना बर्ताव का दोषी मानकर दोनों को पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने निलंबित कर दिया है.