कंटेनर की टक्कर में दोपहिया सवार पिता-पुत्र की मौत

मध्य प्रदेश
पिंपरी। तेज रफ्तार कंटेनर द्वारा टक्कर मारे जाने से हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। लोनावला में पुणे- मुंबई नेशनल हाइवे पर वरसोली टोलनाका के पास बुधवार की सुबह सात बजे के करीब यह हादसा हुआ। इस हादसे में लोनावला पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे में मरनेवालों में रामकेवल रामेश्वर पूर्वी (39), धीरज रामकेवल पूर्वी (13) का समावेश है। जबकि सुधा रामकेवल पूर्वी (15) नामक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। ये तीनों लोनावला स्थित वारंगवाडी, मावल के रहनेवाले हैं। पुलिस ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार कंटेनरचालक सुरेश मंगल राम (22, निवासी बाडनेर, राज्यस्थान) को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में वरसोली टोलनाका के कर्मचारी रुपेश शिवाजी मोरे (34, निवासी विठ्ठलवाडी, कल्याण) ने लोनावला ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामकेवल अपने पुत्र धिरज और पुत्री सुधा के साथ आज सुबह अपनी हिरो होंडा मोटरसाइकिल (क्रमांक-एम एच-12/जेडी-926) पर सवार होकर पुणे से मुंबई की दिशा में जा रहे थे। तब पीछे से आये तेज रफ्तार कंटेनर (क्रमांक-आरजे-04/जीबी-7001) ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते तीनों भी नीचे गिर गए। रामकेवल व धिरज कंटेनर के नीचे रौंदे गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सड़क किनारे गिरने से सुधा की जान बच गई हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। वरसोली टोलनाका के कर्मचारियों ने कंटेनर चालक को पकड कर पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश माने की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुधा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया।