मुख्यमंत्री का राज्यपाल पर हमला, कहा – काली टोपी पहनने वाले सरसंघचालक से हिंदुत्व को समझे

मुंबई, 26 अक्टूबर – मंदिर खोलने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray ) को पत्र लिखने वाले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हिंदुत्व को लेकर सवाल किया था। उस पत्र का मुख्यमंत्री ने उसी वक़्त जबाव दिया था। इसके बाद रविवार को दशहरा मेलावा में उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray )ने राज्यपाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि काली टोपी पहनने वाले सरसंघचालक हिंदुत्व को लेकर क्या कहते है, उसे समझे।
कोरोना की वजह से शिवसेना का दशहरा मेलावा शिवाजी पार्क की बजाय केवल 50 पदाधिकारियों की मौजूदगी में सावरकर सभागृह में हुआ। इस ऑनलाइन मेलावा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को लेकर हमसे सवाल पूछे जाते है कि मंदिर क्यों नहीं खोला जा रहा है। लेकिन हमसे पूछ कौन रहा है ? जिस वक़्त बाबरी गिराई जा रही थी उस वक़्त ये आखिर में थे। घंटा बजाओ, थाली बजाओ ये आपका हिंदुत्व है। हमारा हिंदुत्व नहीं है। सरसंघचालक से हिंदुत्व सीखे। संजयजी गार्डन में सरसंघचालक के भाषण को ठीक से सुनना चाहिए। काली टोपी पहनने वाले सरसंघचालक हिंदुत्व को लेकर क्या बोल रहे है ये समझे।